शफीक खान ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल में 4 अगस्त की तड़के सुबह घर में घुसकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर गोलू उर्फ शफीक को गोली मार दी थी। इस हमले में गोली शफीक की जांघ में लगी थी। उसके हाथ, पांव और सिर में तलवार छुरियों से वार किए गए थे। मामले का मास्टर माइंड शोएब उर्फ अन्ना चार महीने बाद भी फरार है।
24 अक्टूबर को डीसीपी जोन-3 ने शोएब की गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था।
दरअसल शफी हसन उर्फ गोलू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वे शालीमार अपार्टमेंट कर्बला पर रहते हैं। उनकी पत्नी सुंबुल अली ने 4 अगस्त की सुबह 4 बजे थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि रात एक बजे पति शफी के साथ खाना खाया था। इसके बाद रूम में बैठकर बातचीत कर रहे थे। तीन बजे दोनों बच्चे भी साथ थे, तभी बदमाश फिरोज उर्फ बाबा, शोएब अन्ना, शाहिद इटारसी, आदिल बच्चा और अन्य 2-3 लोग आए। सभी हथियारों से लैस थे। मेन गेट का शटर पहले ही खुला था तो वे सीधा घर में दाखिल हो गए। आरोपियों ने पहले पति की जांघ में गोली मारी, बाद में तलवार और छुरियों से कई वार किए थे। इस मामले में विदिशा पुलिस ने फिरोज, शाहिद,आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। सभी फिलहाल जेल में हैं। आपको बता दे की शहर के कई कुख्यात बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर है उनके ऊपर भी इनाम घोषित है लेकिन पुलिस उनको पकड़ने मे कामयाब नहीं हो पा रही है. इधर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है की फरार आरोपियों की तलाश मे पुलिस जुटी हुई है जल्द ही ऐसे बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा.