शफीक खान ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी भोपाल की टीटी नगर थाना पुलिस ने एक फर्जी महिला डीएसपी को गिरफ्तार किया है, जो वर्दी पहनकर बाजार में घूम रही थी। महिला ने टीटी नगर थाने में पहुंचकर हेड कॉन्स्टेबल पर रौब भी झाड़ा और बत्तमीजी की। वह एडिशनल एसपी की यूनिफॉर्म में थाने पहुंची थी, लेकिन थाना प्रभारी की नजर उसके बैज पर पड़ी, जिससे उन्हें शक हुआ कि वह फर्जी अधिकारी हो सकती है। जब थाना प्रभारी ने उससे पूछताछ की, तो युवती ने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर इंदौर से वर्दी बनवाई थी। युवती ने यह भी बताया कि वह यूपीएससी के मेन्स एग्जाम को क्लियर कर चुकी है, और उसने अपने घरवालों को यह झूठा जानकारी दी थी कि उसका सिलेक्शन एमपी पुलिस में डीएसपी के पद पर हो गया है। असल में, ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण उसने यह कदम उठाया था ताकि उन्हें वर्दी में दिखा सके। युवती ने बताया कि वह अपने भाई और भाभी के साथ न्यू मार्केट में शॉपिंग करने गई थी और वहीं पर यह वर्दी पहनकर पहुंची। शाम को वह भाई-भाभी को यह कहते हुए थाने ले आई कि यह उसका ऑफिस है। थाने में पहुंचकर उसने हेड कॉन्स्टेबल से रौब झाड़ना शुरू कर दिया, लेकिन थाना प्रभारी की नजर उसके बैज पर पड़ी और वह युवती के झूठ को पकड़ने में सफल रहे। पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।