शफीक खान ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से दिनदहाड़े हुए युवक के अपरहण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के मुख्य आरोपी सत्या गुर्जर को कोलार पुलिस ने राजगढ़ के ब्यावरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। इसके पीछे जो वजह निकलकर सामने आई है, वो बेहद ही हैरान करने वाली है।बताया जा रहा है कि फरियादी की पत्नी के चलते बदमाश सत्या गुर्जर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया था। अपहरण हुए युवक हेमराज की पत्नी के दोस्त ने यह पूरी कहानी रची थी। महिला की इंस्टाग्राम पर आरोपी से जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। आरोपी ने महिला से पति को छोड़कर अपने साथ रहने की बात रखी थी। जब महिला ने बात नहीं मानी तो आरोपी युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हेमराज के अपहरण की वारदात को अंजाम दे डाला। अपहरण में प्रयुक्त कार और ड्राइवर को कोलार पुलिस ने ब्यावरा पहुंचकर अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के अपहरण की साजिश में शामिल सभी आरोपी राजगढ़ जिले के ही रहने वाले है। बता दें कि कोलार थाना क्षेत्र में युवक मुख्य सड़क पर दाढ़ी बनवाकर बाहर निकला था, तभी आरोपियों ने बेसबॉल बैट से हमला किया और उसे गाड़ी में डालकर ब्यावरा की ओर रवाना हो गए थे। पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा करेगी।