छत्तीसगढ़ में पत्थलगांव वन परिक्षेत्र का लुड़ेग सागौन जंगल से आज लाखों रुपये कीमत के हरे-भरे पेडों की अवैध कटाई का बड़ा मामला सामने आया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि वन माफिया के दो सदस्यों को हिरासत में लेने के साथ उनके छह ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन को भी जप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लुड़ेग के इन आरोपियों को हिरासत में लेकर उसके घर से छिपा कर रखे गए सागौन के पेड़ जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पत्थलगांव वन अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने सागौन जंगल से भारी मात्रा में अवैध रुप से कटाई का बड़ा मामला सामने आने के बाद जंगल पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। लुड़ेग में पाँच कि.मी. के बड़े क्षेत्र में फैला सागौन जंगल से अवैध कटाई के बाद वहाँ पर काटे गए पेड़ों को मिट्टी से ढ़क दिया गया है1 वन विभाग ने सागौन जंगल में 60 से अधिक कीमती पेड़ो के नये ठूंठ की गणना कर नाप जोख का काम शुरू किया है।
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में करंट से बच्चे की मौत पर पिता-पुत्र को 10 साल का सश्रम कारावास
रायगढ़. खरसिया विधानसभा में बकरी चराने जा रहे आठ साल के मासूम बच्चे की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। मामले में विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम के विद्वान…