शफीक खान ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार की एक साल का रिपोर्ट कार्ड दिया , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को मध्यप्रदेश में लागू करते हुए मध्यप्रदेश सरकार चार मिशन, युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन लागू करने जा रही है। इन चार प्रमुख वर्गों को केंद्र में रखते हुए मध्यप्रदेश के समग्र विकास का रोड मैप तैयार किया गया है। वहीं विपक्ष ने सीएम मोहन यादव के एक साल के कार्यकाल को घोटाले वाला साल बताया ,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने हमला बोलता हुआ कहा कि जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर वह मौन रहे ,विपक्ष के मुद्दों पर सीएम ने कोई बात नहीं की ,मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहनों की बात की ,चुनाव में 3000 के पोस्टर लगे लेकिन अब तक नहीं दिए गए , कब 3 हजार करेंगे उसका जवाब देना चाहिए सिंगार ने कहा की प्रदेश में हज़ारों करोड़ का घोटाला हुआ लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई ,गाए माता की बात कर रही है सरकार लेकिन आज भी सड़कों पर गाए एक्सीडेंट में मर रही है ।उसकी जवाबदेही सरकार ने आजतक तय नहीं की , बीजेपी की सरकार ने एक साल में योजनाएं तक सही से चलाई, एयर एम्बुलेंस का फायदा गरीबों को नहीं मिलता ,केवल अमीरों को उसका फायदा मिलता है उद्योगपतियों को इसका फायदा मिलता है, यह योजना केवल कागज़ों पर है ,प्रदेश में अबतक बैकलॉक की भर्ती नहीं हुई न 2 लाख रोजगार दिए गए ,अपराध को रोकने के लिए नई भर्ती की आवश्यकता है लेकिन सरकार ने अब तक भर्ती नहीं की,ब्लॉक स्तर पर डॉक्टर्स की कमी है लेकिन घोटालों की परीक्षा करवाई जा रही है