मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने आज विधानसभा में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से सौजन्य भेंट की और पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध किया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सारंग ने पन्ना में मेडिकल कॉलेज खोलने संबंधी मांग पत्र को तत्काल संज्ञान में लेते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया।
खनिज मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पन्ना शहर में 20 एकड़ भूमि आरक्षित की जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज शुरू होने से पन्ना जिले के लाखों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। पन्ना जिला चिकित्सालय में 300 विस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। पन्ना से मेडिकल कॉलेज रीवा और मेडिकल कॉलेज सागर की दूरी अधिक होने से मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती थी। यहां मेडिकल कॉलेज खुल जाने के बाद गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य की अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।
रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया, पुलिस पर किया पथराव, 12 पुलिसकर्मी घायल
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति…