भारत दौरे पर पिचें खराब ही रही हैं : टेलर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अब तक के मुकाबले खराब पिचों पर खेले गये हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये तीसरे टेस्ट के लिये इस्तेमाल की गयी इंदौर की पिच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ‘खराब’ करार दिया था। इससे पहले आईसीसी ने नागपुर और दिल्ली में खेले गये टेस्ट मैचों में इस्तेमाल हुई पिचों को भी ‘औसत’ की श्रेणी में रखा था।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने टेलर के हवाले से कहा, “मैं (इंदौर पिच पर) आईसीसी के फैसले से सहमत हूं। मेरा मानना है कि इस शृंखला में पिचें खराब रही हैं, और इंदौर की पिच तीनों में सबसे खराब थी। मुझे नहीं लगता कि पहले दिन किसी पिच पर गेंद इतनी टर्न होनी चाहिये।”
नागपुर और दिल्ली टेस्ट की तरह ही इंदौर टेस्ट भी तीन दिन में खत्म हो गया, हालांकि इस बार मेहमान टीम ने बाज़ी मारी। होल्कर स्टेडियम की पिच पर पहले ही सत्र से गेंद अत्यधिक टर्न हुई जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 109 रन पर समेट दिया। कंगारुओं ने इसके बाद पहली पारी में 88 रन की बढ़त बनायी जो भारत की हार का मुख्य कारण बनी।
टेलर ने कहा, “अगर मैच चौथे या पांचवें दिन तक चलता है तो आप समझ सकते हैं, लेकिन पहले दिन से गेंद टर्न नहीं होनी चाहिये। यह सिर्फ खराब तैयारी का नतीजा है। मुझे लगता है कि इंदौर की पिच बेहद खराब थी और उसे इसी तरह की रेटिंग मिलनी चाहिये थी।”
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने हालांकि इंदौर की पिच पर आईसीसी की टिप्पणी से असहमति व्यक्त की। गावस्कर ने याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिसंबर 2022 में खेला गया गाबा टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था, फिर भी आईसीसी ने उस पिच को सिर्फ ‘औसत से नीचे’ की श्रेणी में रखा था।
टेलर ने गाबा की पिच पर कहा, “गाबा में क्यूरेटर ने पिच पर थोड़ी ज्यादा घास छोड़ दी थी, लेकिन उससे किसी एक टीम को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। वहां दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को भी उतनी ही मदद मिलती जितनी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मिली, क्योंकि उनके पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं।”
उन्होंंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वहां गाबा पर ऐसा कोई छल-कपट था। इंदौर में पिच इतनी खराब बनी थी कि यह मैच थोड़ा लॉटरी जैसा होगा, जिससे भारत को बिल्कुल फायदा नहीं हुआ। बल्कि इससे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को ज्यादा मदद मिली।”
भारत फिलहाल चार मैचों की टेस्ट शृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। सीरीज का अंतिम मैच नौ मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा। भारत अगर यह मुकाबला जीत लेता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बना लेगा।

  • Related Posts

    दिल्ली में केजरीवाल का ऐलान& आज से महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

    नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होने जा रहा है। आम…

    मोदी आज रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे

    नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को आभासी माध्यम से 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल

    • By
    • December 23, 2024
    • 1 views
    स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले राजस्थान के विधायक महंत बालक नाथ

    • By
    • December 23, 2024
    • 0 views
    मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले राजस्थान के विधायक महंत बालक नाथ

    प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

    • By
    • December 23, 2024
    • 0 views
    प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण

    • By
    • December 23, 2024
    • 0 views
    मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण

    वन मेले में प्रतिदिन लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा, हर्बल उत्पादों से निर्मित औषधियों की 40 लाख रुपये से अधिक की बिक्री हुई

    • By
    • December 23, 2024
    • 0 views
    वन मेले में प्रतिदिन लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा, हर्बल उत्पादों से निर्मित औषधियों की 40 लाख रुपये से अधिक की बिक्री हुई

    उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य में विकास की अपार संभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य किये जा रहे हैं

    • By
    • December 23, 2024
    • 0 views
    उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य में विकास की अपार संभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य किये जा रहे हैं