शफीक खान ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा: लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान का भव्य शुभारंभ
भोपाल, 25 नवंबर 2024 – महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा का शुभारंभ कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में हुआ। इस अभियान का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय राजेंद्र शुक्ला जी ने किया। उनके साथ माननीय निर्मला भूरिया जी (मंत्री, महिला एवं बाल विकास), माननीय विश्वास कैलाश सारंग जी (मंत्री, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग), प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास माननीय रश्मि अरुण शमी जी, और कमिश्नर माननीय सूफिया फारूकी मेम मौजूद रहीं।
एनजीओ स्टॉल्स पर गतिविधियों की प्रदर्शनी
कार्यक्रम में प्रदेशभर के 12 प्रमुख एनजीओ के स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से उनके सराहनीय कार्यों और योगदान को प्रदर्शित किया गया। निर्भया फाउंडेशन द्वारा संचालित शक्ति सदन (महिला आश्रय गृह) की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्त्रों और हस्तशिल्प को विशेष रूप से सराहा गया। इसके अलावा, निर्भया फाउंडेशन की गतिविधियों और महिलाओं को प्रदान की जा रही सेवाओं को भी दर्शाया गया।
निर्भया फाउंडेशन की विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर निर्भया फाउंडेशन के डायरेक्टर शेर अफजल खान, श्रीमती समर खान, और टीम के प्रमुख सदस्य मुबसिरा मसूद, पूजा सिंह राणा, और गुलशाद बेगम उपस्थित रहे। उन्होंने फाउंडेशन के कार्यों और भविष्य की योजनाओं को साझा किया, जिससे कार्यक्रम में आए अतिथिगण काफी प्रभावित हुए इस मौके पर निर्भया फाउंडेशन की डारेक्टर श्रीमती समर खान ने निर्भया महिला आश्रय गृह की महिलाओं द्वारा बनाया सूट/ड्रेस माननीय मंत्री जी को भेंट किया ।
उपस्थिति और समर्थन
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारी, जैसे संयुक्त संचालक श्री विशाल नाडकर्णी, श्री सुरेश तोमर, अपर संचालक राजपाल कौर, श्री अमिताभ अवस्थी, और उप संचालक श्री हरीश खरे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समाज के लिए एक नई दिशा
“हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा का यह आयोजन प्रदेश में जागरूकता फैलाने और लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए एक सकारात्मक कदम है। इस अभियान के तहत 10 दिसंबर 2024 तक विभिन्न गतिविधियां और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
यह आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में याद रखा जाएगा।