सेभाग ब्यूरो वाजिद अली कुरेशी
भा ज पा नेता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी द्वारा बनाया गया संगठन राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजिक फ़र्शीवाला अपने साथियो साथी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारो के लिए अति पिछड़े अल्पसंख्यक समाज के लोगो के बीच मे फ्लैट 2 फ्लैट जनसम्पर्क करते हुवे अलग अलग सोसाइटीयों के फ्लेटों मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारो के पक्ष मे मीटिंग कर रहे है एवं अलग अलग मस्जिद कमेटी के सदर एवं मेंबर से मिलकर भा ज पा को वोट देने की अपील करते है और समाज के लोगो को समझाते है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी जी का मूलमंत्र है की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास वही पार्टी करती है
जहाँ जहाँ भी फ़र्शीवाला जाते है उन्हें भरपूर समर्थन मिलता है
एवं मतदाता दिल खोल कर अपनी समस्या भी बताते है
जिसको लेकर स्थानीय उम्मीदवारो से बात कराके उनकी समस्यों का निदान भी करा देते है!
श्री फ़र्शीवाला का अधिक से अधिक बांद्रा वेस्ट के भा ज पा उम्मीदवार एवं मुंबई भा ज पा अध्यक्ष श्री आशीष शेलार के जनसम्पर्क मे भी जाता है क्योकि बांद्रा वेस्ट मे ही राजिक फ़र्शीवाला का निवास है
यह सीट भारतीय जनता पार्टी अपने इतिहासिक वोट से जीतेगी!
उनके साथ भा ज पा के वरिष्ठ नेता श्री इरफ़ान अहमद, श्री अय्यूब खत्री, सोहैल खान, मुस्ताक खोकर , आमीन तंवर, तनवीर खोकर, जहरा खातून, कुलसम बेगम, नवनीत जायसवाल, अनिल जैन एवं यादवेंदर बुत्तर साथ चुनाव मे काम कर रहे है