कौशांबी, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए कौशांबी जिले में निर्धारित 83 परीक्षा केदो में कुल 47434 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ एस एन यादव ने बताया कि आगामी 22 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी । इस परीक्षा में हाई स्कूल के 25838 एवं इंटरमीडिएट के 21596 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
नकल विहीन, सुचिता पूर्ण सकुशल परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए 83 केंद्र व्यवस्थापक एवं 83 बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्त की जा चुकी है । कंट्रोल रूम स्थापित हो गया है । परीक्षा निगरानी के लिए 6 सचल दल का गठन किया गया है। इसके अलावा 83 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट और तीन जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
धनंजय सिंह को सात साल की सजा
जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 साल पुराने अपहरण के एक मामले में सात साल की सजा सुनायी…